फोटो- गया रोशन- 510- निरीक्षण करते प्रेक्षक मानसी सिंह. मुख्य संवाददाता, गया जी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक सह आइआरएएस मानसी सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष व जिला मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति तथा मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान निर्वाचन तैयारियों एवं नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली तथा पैड न्यूज की विस्तृत जांच की. साथ ही प्रेक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से कोषांग में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने निर्देश दिया गया कि अखबार, टीवी चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ध्यानपूर्वक देखे. पैड न्यूज तथा भ्रामक खबरों को तुरंत संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में दें. जिला नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के क्रम में वहां उपस्थित कर्मियों से कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न प्रकार के पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन प्रत्येक स्तर पर होना चाहिए. उन्होंने कर्मियों को सावधानी, तत्परता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. सभी पदाधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए पारदर्शिता और समयबद्धता बनाये रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





