अपने पसंदीदा शहर चुनें

बोदिया के जंगल से सुरक्षा बलों ने बरामद किया हथियार और वायर

Prabhat Khabar
7 Nov, 2025
बोदिया के जंगल से सुरक्षा बलों ने बरामद किया हथियार और वायर

सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने छिपा कर रखा था हथियार, चुनाव के पहले सर्च अभियान में मिली कामयाबी

सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने छिपा कर रखा था हथियार, चुनाव के पहले सर्च अभियान में मिली कामयाबी फोटो – गया इमामगंज- 1500 व 1501- हथियार के साथ एसएसबी और सलैया पुलिस. प्रतिनिधि, इमामगंज बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक चार दिन पहले इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के बोदिया जंगल स्थित एक गुफा से पुलिस ने एक कट्टा, एक खोखा व दो बंडल बिजली के तार बरामद किया है. सुरक्षा कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सली हथियार गुफा में छुपा कर रखे थे. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बरामद करने में सफलता हासिल की है. हथियार बरामदगी मामले में एसएसबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसएसबी कमांडेंट मधुकर अमिताभ के सूचना के आधार पर सलैया स्थित एसएसबी के डी समवाय के निरीक्षक सामान्य अनुज कुमार पाठक के नेतृत्व में एसएसबी व सलैया पुलिस संयुक्त तलाशी अभियान के तहत बोदिया जंगल के एक गुफा से एक कट्टा, एक खाली कारतूस व दो बंडल बिजली के तार बरामद किया गया है. बरामद सामग्री को आगे की कार्रवाई के लिए सलैया पुलिस को सौंप दिया गया है. इस संबंध में डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि एसएसबी और सलैया पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन जंगल से चलाया जा रहा था. तभी एक गुफा से एक देशी कट्टा व दो बंडल बिजली के तार बरामद किया गया है. यह सामग्री नक्सली के अड्डा से बरामद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store