अहमदाबाद की एचबी डिजाइनर डिजाइन कंपनी के छह सदस्यीय दल ने 20 दिनों में किया काम संवाददाता, गया जी. विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर सरकार की गतिविधियां हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी हैं. करीब 62 करोड़ रुपये की लागत से भारत सरकार की ओर से बनाये जा रहे कॉरिडोर की स्वीकृति केंद्रीय बजट 2023-24 में मिली थी. बिहार विधानसभा चुनाव और त्योहारों के बाद अब सरकार इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर निर्माण के पहले चरण में अहमदाबाद की एचबी डिजाइनर की छह सदस्यीय टीम ने 20 दिनों में सर्वे का काम पूरा किया है. इस टीम में शामिल नरेंद्र कुमार ने बताया कि 19 नवंबर से सर्वे का काम शुरू किया गया था, जो 17 नवंबर तक चला. उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट अपनी कंपनी को सौंपेंगे, जहां से कंप्यूटराइज्ड डिजाइन बनाकर भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि विष्णुपद मंदिर स्थल से वृताकार 500 फुट तक की दूरी में स्थित मंदिर व अन्य भवनों को सर्वे के दौरान रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है. उन्होंने बताया कि कंपनी के निर्देश पर सर्वे का काम किया गया. नरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य मंदिर से 500 फुट के बीच में आने वाली खाली जगह को भी सर्वे रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है, ताकि कंप्यूटराइज डिजाइन बनाने में इससे जुड़े विशेषज्ञ को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. सर्वे के दौरान मंदिर स्थल से 500 फुट की दूरी के बीच आने वाले सभी मंदिर,भवन, धर्मशाला, खाली भूखंड व अन्य बने कंस्ट्रक्शन को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





