अपने पसंदीदा शहर चुनें

बैडमिंटन प्रतियोगिता कंचन व नंदनी की टीम ने जीता विजेता का खिताब

Prabhat Khabar
13 Dec, 2025
बैडमिंटन प्रतियोगिता कंचन व नंदनी की टीम ने जीता विजेता का खिताब

प्लस टू उच्च विद्यालय, बोधगया में आयोजित हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

फोटो- गया बोधगया 207- बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं

प्लस टू उच्च विद्यालय, बोधगया में आयोजित हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

वरीय संवाददाता, बोधगया

प्लस टू उच्च विद्यालय, बोधगया में मगध विश्वविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा छात्राओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पर्यवेक्षक मुनीरा जबीन, अशफाक अहमद के दिशा निर्देशन में किया गया. इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों की भी सक्रिय सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली बन सका. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना, अनुशासन तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था. प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा छात्राओं को खेल के दौरान खेल भावना के शिष्टाचार का व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया. इस अवसर पर गुलशन कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मस्तिष्क के विकास एवं स्वस्थ जीवन के लिए खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बैडमिंटन खेल से संबंधित महत्वपूर्ण खेल टिप्स भी साझा किये. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कंचन कुमारी व नंदनी कुमारी की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. छात्राओं में खेल को लेकर विशेष उत्साह व आत्मविश्वास देखने को मिला. विद्यालय स्तर पर इस आयोजन में डॉ पुष्पांजलि व डॉ प्रमोद कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग व सहभागिता रही. कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store