अपने पसंदीदा शहर चुनें

ट्रेन से गिरकर महिला की मौत

Prabhat Khabar
18 Dec, 2025
ट्रेन से गिरकर महिला की मौत

ट्रेन से गिरकर महिला की मौत

संवाददाता, गया जी. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बंधुआ-टनकुप्पा के बीच गुरुवार को गाड़ी संख्या 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस से गिर कर एक महिला यात्री की मौत हो गयी. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12941 के मार्गरक्षण दल के आरक्षी बाबूलाल ने बताया कि किलोमीटर संख्सा 453/21 स्थित बंधुआ-टनकुपा के मध्य कोच संख्या एस तीन से गिर कर अचेता अवस्था में है. इसके बाद आरपीएफ की टीम व डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. उक्त महिला के पति और जवान के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भेलानी आरती बेन जो वेलानी निलेश कुमार मन्हरलाल, उम्र करीब 53 वर्ष, पिता मनहालाल, निवासी ए 17, राजेंद्रनगर सोसायटी, फतेहपुरा रोड, नाडियाड, खेड़ा, गुजरात बतायी गयी. मृतक के पति ने बताया कि मेरी पत्नी गाड़ी संख्या 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस से जोरावर नगर से पारसनाथ स्टेशन तक यात्रा कर रही थी. इसी दौरान मैं और मेरी पत्नी दरवाजे के पास आये और मेरी पत्नी नीचे गिर गयी. मैं तुरंत चेन पुलिंग कर नीचे उतरा और आरपीएफ के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ट्रैक पर अज्ञात शव बरामद वहीं, गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गझंडी स्टेशन के मध्य किलोमीटर 396/23-25 के पास ट्रैक के बीच में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store