फोटो- गया फतेहपुर- 4000-
प्रतिनिधि, फतेहपुर फतेहपुर–रजौली मुख्य सड़क पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक ऑटो के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. दो अन्य को भी चोटें आयी है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान नवादा जिले के सिरदला के खटांगी गांव निवासी साजदा बानू (पत्नी वारिश अंसारी) के रूप में की गयी है. वहीं घायल महिला काजल देवी (पत्नी बुधन पासवान) चौकियां गांव, बतायी जा रही हैं. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो तेज रफ्तार में था और पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण वाहन पलट गया. हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर थाने ले आयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार चालक की तलाश तेज़ी से जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





