अपने पसंदीदा शहर चुनें

कार से 234 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
कार से 234 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

कटेया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के भागीपट्टी मुख्य सड़क के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

कटेया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के भागीपट्टी मुख्य सड़क के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से कुल 234.72 लीटर शराब जब्त की है, जिसमें 198.72 लीटर अंग्रेजी शराब और 36 लीटर देसी शराब शामिल है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी गीता बिहारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थीं. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक कार से अवैध शराब भागीपट्टी होते हुए पंचदेवरी की ओर ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागीपट्टी मुख्य सड़क के समीप वाहन जांच शुरू की. इसी क्रम में एक कार को रोका गया, जिसे एक युवक चला रहा था. तलाशी के दौरान कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब के साथ कार को जब्त कर लिया तथा चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store