फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भानपुर गांव के समीप से 63 लीटर देसी शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भानपुर तीनमुहानी के पास देसी शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान सात कार्टन में रखी कुल 63 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. हालांकि कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब्त शराब को कब्जे में लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फरार आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





