सिधवलिया. स्थानीय चीनी मिल परिसर में मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां की लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. किसान भाइयों की मेहनत से खेतों में अन्न और गन्ने की पैदावार होती है, तभी देश सुखी और समृद्ध बनता है. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा समय पर गन्ने की आपूर्ति से मिल का संचालन सुचारु रूप से हो पाता है. मिल प्रबंधन किसानों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने किसानों को देश का अन्नदाता बताते हुए कहा कि मिल द्वारा प्रत्येक किसान का पूरा ख्याल रखा जाता है. वहीं कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव शर्मा ने किसानों से साफ व ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की. मौके पर इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम प्रदीप शुक्ला, गन्ना विकास महाप्रबंधक राधेश्याम मिश्रा, रजनीश कुमार, रामायण पांडेय, पुनीत चौहान व ऋषिकेश त्रिपाठी सहित कई किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





