अपने पसंदीदा शहर चुनें

मोटे अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद : बीएओ

Prabhat Khabar
19 Dec, 2025
मोटे अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद : बीएओ

बरौली. शुक्रवार को प्रखंड के इ-किसान भवन में किसानों की भीड़ जमा थी और विभाग द्वारा कराये जा रहे किसान गोष्ठी में अधिकारियों द्वारा उनको खेती तथा पशुओं से संबंधित जानकारी दी जा रही थी.

बरौली. शुक्रवार को प्रखंड के इ-किसान भवन में किसानों की भीड़ जमा थी और विभाग द्वारा कराये जा रहे किसान गोष्ठी में अधिकारियों द्वारा उनको खेती तथा पशुओं से संबंधित जानकारी दी जा रही थी. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ मुकेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में बीएओ विक्रमा मांझी ने किसानों को समग्र भैंस पालन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों तथा बेराेजगार युवक-युवतियों के लिए उन्नत नस्ल की दुधारू भैंस की डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए सरकार योजना चला रही है, जिसमें सरकार द्वारा ऋण तो दिया ही जा रहा है, कोटिवार आकर्षक सब्सिडी भी दी जा रही है. इसी तरह समग्र गव्य विकास योजना के तहत भी डेयरी खोलने के लिये ऋण दिया जा रहा है, जिसका लाभ किसान और युवक-युवतियां उठा सकते हैं. यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चल रही है. वहीं दूसरे बीएओ अरविंद कुमार ने किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि मोटे अनाज (मिलेट्स) सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इनमें फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो पाचन सुधारने, वजन घटाने, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने, हड्डियां मजबूत करने और एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. ये डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम करते हैं. विभाग ने भी इससे संबंधित कई योजनाएं चला रखी है और किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. गोष्ठी में अधिकारियों द्वारा कहा गया कि किसान अपनी किसी भी समस्या को लेकर सीधे अधिकारियों से मिल सकते हैं. गोष्ठी में सीवान आत्मा के उप परियोजना निदेशक विवेक गुप्ता, बीटीएम कुलदीप भारतीय, एटीएम कुंदन कुमार, बीएओ गन्ना राशिद अशरफी, सुधाकर सिंह, सतेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, आमोद सिंह, किसान सलाहकार धीरेंद्र मांझी, शंकर कुमार सहित दर्जनों महिला-पुरुष किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store