गिद्धौर. जिला पशुपालन पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड के रतनपुर पंचायत में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुओं में बढ़ती बांझपन की समस्या का समाधान करना तथा पशुपालकों को वैज्ञानिक पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना रहा. शिविर में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ लखन कुमार शर्मा, जमुई प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, जमुई के कुरकुट पदाधिकारी डॉ रामानुज सिंह, प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ नीरज कुमार एवं पाराभेट कुंदन कुमार मौजूद रहे. सभी चिकित्सकों एवं अधिकारियों ने शिविर में लाए गए पशुओं की जांच की और पशुपालकों को आवश्यक परामर्श दिया. इस दौरान शिविर में पशुओं का प्राथमिक उपचार किया गया, वहीं बांझपन से ग्रसित पशुओं का विशेष परीक्षण कर उपचार भी किया गया. चिकित्सकों ने पशुपालकों को पशुओं के संतुलित आहार, समय-समय पर टीकाकरण, साफ-सफाई एवं वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने की जानकारी दी, ताकि पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि हो सके. शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के पशुपालकों ने भाग लिया और अपने पशुओं का निःशुल्क उपचार कराकर लाभ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





