अपने पसंदीदा शहर चुनें

यातायात व्यवस्था सख्त, खुद सड़क पर उतरे एसपी, लगातार चल रहा वाहन चेकिंग अभियान

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
यातायात व्यवस्था सख्त, खुद सड़क पर उतरे एसपी, लगातार चल रहा वाहन चेकिंग अभियान

जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है.

जमुई. जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. आम लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने और सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बीते गुरुवार संध्या पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल स्वयं सड़क पर उतरकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान की कमान संभाल रहे हैं. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में एसपी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग, ओवर स्पीडिंग तथा वैध कागजात के बिना चल रहे वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जा रहा है, वहीं उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है. वाहन जांच के दौरान कई मामलों में नाबालिग वाहन चालकों को भी पकड़ा गया. ऐसे मामलों में उनके अभिभावकों को बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई और भविष्य में नियमों का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गयी. इस दौरान एसपी विश्वजीत दयाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल जुर्माना वसूलने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं. पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस सख्त लेकिन जागरूकता आधारित अभियान से जिले में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों में नियमों के प्रति सतर्कता बढ़ती नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store