गिद्धौर. गिद्धौर-मौरा बाइपास मार्ग पर धोबघट मोड़ के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बानपुर से सोनो जा रहे बाइक सवार युवकों का वाहन से नियंत्रण खो गया, जिससे बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी और दोनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गए. घायलों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के भलसुमिया गांव निवासी मो जालो के पुत्र मो शौकत तथा खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव निवासी मो कलाम के पुत्र मो इबरार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





