अपने पसंदीदा शहर चुनें

अब पासपोर्ट बनाना होगा आसान, बिहार के इस जिले में लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप

Prabhat Khabar
23 Jun, 2025
अब पासपोर्ट बनाना होगा आसान, बिहार के इस जिले में लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप

Bihar: लखीसराय जिले के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. यहां के नागरिकों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना या अन्य शहरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल गई है. इस कड़ी में 1 से 3 जुलाई तक समाहरणालय कार्यालय परिसर में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जाएगा.

Bihar: लखीसराय जिले के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. यहां के नागरिकों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना या अन्य शहरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल गई है. पासपोर्ट बनाने के लिए एक विशेष पहल की गई है. इस कड़ी में 1 से 3 जुलाई तक समाहरणालय कार्यालय परिसर में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह विशेष पहल उन जिलों के लिए की गई है, जहां पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं हैं. लखीसराय के अलावा जमुई, मुंगेर, शेखपुरा और बेगूसराय के लोग भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

लखीसराय में लगेगा दसवां कैंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना पासपोर्ट कार्यालय ने वर्ष 2024 से अब तक चार लाख से अधिक पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा किया है. इसके अलावा 12 मई 2025 से चिप लगे ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं. यह कैंप इस वर्ष का दसवां कैंप है. इससे पहले सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया और बगहा में भी इसी तरह के कैंप लगाए जा चुके हैं. लखीसराय में लगने वाले इस कैंप में नए पासपोर्ट और रिइश्यू (नवीनीकरण) के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट निर्धारित किए गए हैं. इच्छुक आवेदकों को www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, शुल्क जमा करना होगा और फिर निर्धारित तिथि पर कैंप में हाजिर होना होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैंप में ही पूरी होगी सारी प्रक्रिया

कैंप में उपस्थित होने वाले नागरिकों की फोटो खींचने, उंगलियों के निशान लेने और प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी. पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन या बिना अपॉइंटमेंट वाले आवेदनों को कैंप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक नागरिकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण और दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो पहले से तैयार रखने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: हाथ में देशी कट्टा लेकर थाने पहुंची महिला, सच्चाई जानकर दंग रह गई पुलिस और…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store