लखीसराय.
शहर के पश्चिमी कार्यानंद नगर वार्ड नंबर नौ के मुहल्ले वासियों ने डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा को बड़ी पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर संयुक्त रूप से एक हस्ताक्षरित आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि बड़ी पोखर मौजा खगौर के थाना नंबर 125/1, खाता संख्या 124, खसरा 131 तीन एकड़ 16 डी जमीन का पोखर अतिक्रमण का शिकार है. तालाब का अस्तित्व खतरे में है. साथ ही आवागमन का मार्ग अतिक्रमित होकर संकीर्ण हो गया है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. विकट परिस्थिति में एंबुलेंस आदि आने जाने का कोई उपाय नहीं है. सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जन जीवन एवं पर्यावरण त्राहिमाम है. लोगों ने उप मुख्यमंत्री से गुहार लगाया है कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराकर जल जीवन हरियाली से सौंदर्यीकरण किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





