अपने पसंदीदा शहर चुनें

सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण पर प्रशासन का ''48 घंटे'' का अल्टीमेटम बेअसर, एनएच-80 पर जाम की समस्या बरकरार

Prabhat Khabar
8 Dec, 2025
सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण पर प्रशासन का ''48 घंटे'' का अल्टीमेटम बेअसर, एनएच-80 पर जाम की समस्या बरकरार

सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण पर प्रशासन का '48 घंटे' का अल्टीमेटम बेअसर, एनएच-80 पर जाम की समस्या बरकरार

अल्टीमेटम मिलने के 24 घंटे के बाद भी अनसुना कर रहे दुकानदार

मुख्य सड़क पर जगह-जगह दुकानदारों ने किया है अतिक्रमण

बाजार में अतिक्रमण की वजह से एनएच 80 से गुजरने वालों को होती है परेशानी

सूर्यगढ़ा. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, सूर्यगढ़ा बाजार में नेशनल हाईवे के क्षेत्र व पैदल फुटपाथ को 48 घंटे के भीतर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद सूर्यगढ़ा द्वारा रविवार, यानी सात दिसंबर की सुबह से ही लागातार लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की जा रही है कि दुकानदार मुख्य सड़क व उसके दोनों ओर बने नाला तक किये गये अतिक्रमण को हटा लें.

48 घंटे का अल्टीमेटम, 24 घंटे बाद भी स्थिति ”जस की तस”

प्रशासन द्वारा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. ऐसा न करने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. हालांकि, अल्टीमेटम अवधि के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी, दुकानदार नगर प्रशासन की अपील को अनसुना कर रहे हैं. लगातार माइकिंग के बावजूद, सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.

दुकानदारों ने मांगा वैकल्पिक व्यवस्था

बाजार के दुकानदार व फुटपाथी विक्रेता अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले नगर प्रशासन को उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. दुकानदारों का तर्क है कि प्रशासन ने मुख्य सड़क व उसके दोनों ओर नाला तक के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है, लेकिन नाला के बाद उनके पास दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है, और अब वे अपनी दुकानें कहाँ ले जाएं.

बेतरतीब वाहन पार्किंग व बाईपास की कमी

अतिक्रमण के साथ-साथ, सूर्यगढ़ा बाज़ार में मुख्य सड़क पर ही वाहनों का बेतरतीब पड़ाव संचालित हो रहा है. सड़क के दोनों किनारों पर खड़े किए गए ये वाहन, बाज़ार में जाम का एक मुख्य कारण बन रहे हैं. आरोप है कि नगर प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इसके अलावा, मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर स्थित सूर्यगढ़ा बाजार में बाईपास सड़क का न होना भी एक बड़ी समस्या है. इस मार्ग से गुज़रने वाले सभी तरह के वाहनों को बाजार के मुख्य हिस्से से होकर गुजरना पड़ता है. अत्यधिक ट्रैफिक लोड के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.

एनएच-80 पर आवागमन में भारी परेशानी

सूर्यगढ़ा बाज़ार से होकर ही राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-80 गुज़रती है. अतिक्रमण व जाम के कारण एनएच-80 से आवागमन करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आए दिन वाहन चालकों को अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है. स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को जल्द ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.

——

बोलीं नप अध्यक्ष

जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर परिषद सूर्यगढ़ा द्वारा माइकिंग करवा कर लोगों को मुख्य सड़क उसके दोनों और बने नाला तक अतिक्रमण को हटा लेने की अपील की गयी है. इसके लिए रविवार सात दिसंबर से नगर परिषद द्वारा माइकिंग कराया जा रहा है. स्थानीय कारोबारी इसमें नगर प्रशासन का सहयोग करें.

रूपम देवी,

मुख्य पार्षद नगर परिषद सूर्यगढ़ा

—————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण पर प्रशासन का ''48 घंटे'' का अल्टीमेटम बेअसर, एनएच-80 पर जाम की समस्या बरकरार