अपने पसंदीदा शहर चुनें

Madhubani News : साक्षरता परीक्षा में 48 हजार नवसाक्षर हुए शामिल

Prabhat Khabar
7 Dec, 2025
Madhubani News : साक्षरता परीक्षा में 48 हजार नवसाक्षर हुए शामिल

बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2025 का सफल आयोजन जिला के 367 संकुल स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया गया.

मधुबनी. बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2025 का सफल आयोजन जिला के 367 संकुल स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया गया. बुनियादी साक्षरता परीक्षा के अनुश्रवण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय के नेतृत्व में सभी पांच अनुमंडल के लिए पांच जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रखंडों के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं केआरपी को प्राधिकृत किया गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने मध्य विद्यालय मलमल, कलुआही में आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां पर नवसाक्षर महिलाओं की भारी उपस्थिति, उत्तम व्यवस्था एवं उत्साहपूर्वक परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार की सराहना की. उनके साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता कुन्दन कुमार सभी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के लिए उपस्थित रहे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता कुन्दन कुमार ने रहिका प्रखंड के आदर्श परीक्षा केंद्र प्राथमिक मकतब लहेरियागंज शहरी, मध्य विद्यालय भौआड़ा मधुबनी, मध्य विद्यालय जितवारपुर का निरीक्षण किया. साथ में एसआरपी साक्षरता अमितेश कुमार, एवं राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक उमेश कुमार उपस्थित थे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने कलुआही प्रखंड के मध्य विद्यालय हरिपुर डीह टोल, मध्य विद्यालय मलमल, राजनगर प्रखंड के आदर्श परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय भगवानपुर आदि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं की भारी उपस्थिति व उत्साह की सराहना की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा मणिभूषण कुमार ने जयनगर प्रखंड के की परीक्षा केंद्र यथा मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी, मध्य विद्यालय देवधा आदि केंद्र का निरीक्षण किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान श्री शुभम कशौधन ने झंझारपुर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्र, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रमण कुमार ने बेनीपट्टी अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्र व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार झा ने फुलपरास अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. जिले के सभी 367 परीक्षा केंद्र पर मेले जैसा दृश्य उपस्थित हो गया. लोगों ने साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की. इस बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 50 अंक का पढ़ना, 50अंक का लिखना व 50 अंक का गणित की लिखित परीक्षा हुई. जिसमें जिले भर के 48151 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रखंड स्तर पर करने के बाद सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Madhubani News : साक्षरता परीक्षा में 48 हजार नवसाक्षर हुए शामिल