अपने पसंदीदा शहर चुनें

Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में किशोरी की मौत, पेड़ से लटका मिला शव

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में किशोरी की मौत, पेड़ से लटका मिला शव

ललमनियां थाने की किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. उसका शव उसके घर से दूर खुटौना थाने के बलुआहा टोल स्थित आम के बगीचे से संदेहास्पद स्थिति में मिला है.

खुटौना (मधुबनी).

ललमनियां थाने की किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. उसका शव उसके घर से दूर खुटौना थाने के बलुआहा टोल स्थित आम के बगीचे से संदेहास्पद स्थिति में मिला है. शव पेड़ से लटका हुआ था. उसकी पहचान ललमनियां थाने के गढिया मुसहरी निवासी चंदर सदाय की पुत्री दया रानी कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग सुबह बलुआहा टोल के पास स्थित आम के बगीचे की ओर गए. वहां ग्रामीणों ने पेड़ से फंदे के सहारे एक किशोरी के शव को देखा. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खुटौना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच की. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतरवाया़.

इस मामले को लेकर लड़की के पिता चंदर सदाय ने थाने में आवेदन दिया है. उसमें कहा है कि दया रानी कुमारी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. अक्सर घर से भाग जाती थी. उन्होंने घटना की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया गया है.

घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो घर में कोहराम मच गया. चंदर सदाय व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की आशंका जतायी जा रही है. लोगों का कहना है कि लड़की अपने घर से दूर खुटौना थाना क्षेत्र के इस बगीचे तक कैसे पहुंची. किन परिस्थितियों में यह घटना घटी. खुटौना थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store