अपने पसंदीदा शहर चुनें

मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?

Prabhat Khabar
25 Apr, 2025
मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?

Motihari News: आरपीएफ ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. अधिकारी यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि युवकों को इस सामान की जानकारी कहां से मिली और क्या उनका उद्देश्य किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना था.

Motihari News, सुजीत पाठक: भारत-नेपाल सीमा से सटे कुण्डवाचैनपुर स्थित रक्सौल- दरभंगा रेलखंड पर रेलवे पुलिस (RPF) ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. इनके पास से दर्जनों रेल ट्रैक के पेंडुलम बरामद हुए हैं. इन क्लिप्स के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आरपीएफ के अधिकारियों का मानना है कि ये संदिग्ध युवक रेल ट्रैक के पेंडुलम क्लिप को खोलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

कैसे हुआ खुलासा?

सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवानों ने कुण्डवा चैनपुर स्टेशन के आसपास इलाके की जांच शुरू की थी. बताया जा रहा है कि कुछ युवक रेल ट्रैक के पास झोला लेकर घूम रहे थे. जैसे ही ट्रैक के कर्मचारी निरीक्षण करने पहुंचे, वे युवक झोला फेंककर भागने लगे. इस दौरान कुछ युवक भागने में सफल रहे जबकि दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़ लिया. इन युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से दर्जन भर पेंडुलम बरामद हुए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मदरसे के छात्र गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मदरसा के छात्र हैं. पुलिस जांच कर रही है कि क्या इन युवकों द्वारा जानबूझकर रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसे लेकर सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store