अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार में यहां 17 अक्टूबर तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कई प्रमुख रास्तों पर आम वाहनों की नो एंट्री

Prabhat Khabar
10 Oct, 2025
बिहार में यहां 17 अक्टूबर तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कई प्रमुख रास्तों पर आम वाहनों की नो एंट्री

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए बिहारशरीफ शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. आज (शुक्रवार) से 17 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय के आसपास के कई प्रमुख मार्गों पर आम वाहनों पर रोक लगाई गई है.

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए बिहारशरीफ शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. आज (शुक्रवार) से 17 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय के आसपास के कई प्रमुख मार्गों पर आम वाहनों पर रोक लगाई गई है.

इन वाहनों को मिलेगी अनुमति

अनुमंडल पदाधिकारी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार इस दौरान समाहरणालय के 100 मीटर के दायरे में केवल अनुमति प्राप्त वाहन, प्रशासनिक वाहन और आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

इन मार्गों पर पूरा प्रतिबंध

वहीं, ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप और जुगाड़ गाड़ी जैसे सभी बड़े और छोटे मालवाहक वाहनों का शहर के सभी मार्गों पर प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा एतवारी बाजार से समाहरणालय की ओर, शेखाना से अंबेर, अंबेर चौक-नईसराय मोड़ से अनुमंडल कार्यालय की ओर, समाहरणालय के पिछले गेट से सोगरा स्कूल, भैंसासुर से कागजी मोहल्ला की तरफ भी प्रतिबंधित रहेगा.

ये होंगे वैकल्पिक मार्ग

मिली जानकारी के अनुसार आम लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी तय किए है. इनमें रहुई की तरफ से आने वाले ऑटो, टोटो और चार पहिया वाहन शेखाना मोड़ से मोगलकुआं और एतवारी बाजार होते हुए अंबेर की तरफ जाएंगे. इसके अलावा स्टेशन, खंदकपर की ओर से आने वाले ये वाहन अंबेर, भैंसासुर और अस्पताल चौराहा होते हुए सोहसराय-रहुई की तरफ जाएंगे. वहीं, सोहसराय से आने वाले ये वाहन एतवारी बाजार से सीधे अस्पताल चौराहा की तरफ जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां होगी पार्किंग

बता दें कि नामांकन के दौरान आने वाले प्रशासनिक और आपातकालीन वाहनों की पार्किंग के लिए सोगरा उच्च विद्यालय का मैदान फाइनल किया गया है. इसके अलावा, श्रम कल्याण मैदान और ब्लॉक चौराहा के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. आम लोगों से प्रशासन ने इस अवधि के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन कर सहायता की अपील की है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न हो.

इसे भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में हवाई सफर होगा आसान, पटना से 14 शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू, देखें डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store