अपने पसंदीदा शहर चुनें

Nawada News : महुआ अहरी में दो साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, दादी और पिता पर आरोप

Prabhat Khabar
3 Sep, 2025
Nawada News : महुआ अहरी में दो साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, दादी और पिता पर आरोप

Nawada News : सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के महुआ अहरी गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.

मेसकौर. सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के महुआ अहरी गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस सनसनीखेज मामले में बच्चे की मां ने अपने पति, सास, ससुर और गौतनी पर आरोप लगाया है. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों के अनुसार, महुआ अहरी निवासी सुरेश यादव के पुत्र गुड्डू कुमार ने अपनी मां उषा देवी के साथ मिलकर अपने ही बच्चे की हत्या कर दी. बच्चे की मौत की खबर फैलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गये और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बुला लिया. सूचना पाकर सीतामढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बच्चे की मां कुसुम कुमारी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि उसके पति गुड्डू कुमार का संबंध दूसरी औरत से है. इसका विरोध करने पर पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी विवाद में गुस्से में आकर उसने अपने परिवार के साथ मिलकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. कुसुम ने बताया कि सास-ससुर भी उसके ही घर में रहते हैं, जबकि तीन अन्य बेटे अलग रहते हैं. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि महुआ अहरी गांव में मासूम की मौत की घटना हुई है. पुलिस ने मृतक की मां के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 112/25 दर्ज की है. इसमें पति, सास, ससुर और गोतनी पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store