अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Crime News: इंटर स्टेट AK-47 सप्लायर फिरोज आलम पटना से गिरफ्तार, जमुई पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
Bihar Crime News: इंटर स्टेट AK-47 सप्लायर फिरोज आलम पटना से गिरफ्तार, जमुई पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई

Bihar Crime News: जमुई पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय AK-47 हथियार सप्लायर मोहम्मद फिरोज आलम को पटना से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से फरार आरोपी पर कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में मलयपुर थाना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय AK-47 हथियार सप्लायर को दबोच लिया है. लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी मोहम्मद फिरोज आलम को पटना से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार सप्लाई के बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

मुंगेर का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मोहम्मद फिरोज आलम, पिता तस्लीम आलम के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि फिरोज आलम खासतौर पर AK-47 जैसे प्रतिबंधित हथियारों की सप्लाई में सक्रिय था. मलयपुर थाना में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले पहले से दर्ज हैं.

पटना के एक इलाके में छिपकर रह रहा था फिरोज

मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पटना के एक इलाके में छिपकर रह रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद मलयपुर पुलिस ने एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रणनीति बनाई और पटना में संयुक्त छापेमारी की. तय योजना के अनुसार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा और बाद में उसे मलयपुर थाना लाया गया.

काफी समय से ढूंढ रही थी पुलिस

इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि मोहम्मद फिरोज आलम AK-47 हथियार सप्लाई मामले में वांछित था और पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ पूरी कर आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुंगेर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर अवैध हथियारों की सप्लाई चेन, हथियारों के स्रोत, खरीद-फरोख्त के तरीकों और उसके अन्य साथियों की भूमिका की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.

नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस सफलता को पुलिस राज्य में अवैध हथियार कारोबार पर बड़ी चोट के रूप में देख रही है. इस मामले पर SSP कार्तिकेय शर्मा आज गुरुवार को ब्रीफ करेंगे.

Also Read: पटना का मोइनुल हक स्टेडियम बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, जानिए खिलाड़ियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store