Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर घामासान मचा हुआ है. एनडीए और महागठबंधन ने अब तक चुप्पी साधी हुई है. नेताओं के बीच हलचल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भी सब कुछ ठीक नहीं है. एक तरफ एनडीए में जहां तीन दिनों के मान मनौव्वल के बाद लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का मूड कुछ ठीक लगा तो दूसरी तरफ अब उपेंद्र कुशवाहा रूठ गये हैं. उन्होंने आज सुबह-सुबह अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है.
उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ायी बीजेपी की टेंशन
आज यानी शनिवार सुबह रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।”
दोपहर बाद गृहमंत्री शाह से मिलेंगे कुशवाहा
इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात गृहमंत्री शाह से होनी है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि एनडीए की तरफ से उन्हें 6 सीटों का ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन वो 20 की डिमांड कर रहे हैं. आज की मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम चर्चा होने की संभावना है.
गृहमंत्री शाह से मिलेंगे मांझी और संतोष सुमन
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन भी आज दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर मांझी और सुमन की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होगी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर आखिरी दौर की चर्चा होगी





