अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

\n\n\n\n

जानकारी के मुताबिक, जोड़ा मस्जिद के पास जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने पर अड़े थे. इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष की ओर से अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई.

\n\n\n\n

दो आरोपियों को भेजा जेल

\n\n\n\n

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

\n\n\n\n

Also Read: Electricity In Bihar: बिहार का नया पावर सब स्टेशन बनकर तैयार, इस महीने से मिलने लगेगी बिजली

\n"}

Bihar Firing Viral Video: बिहार में बीच रोड पर दनादन फायरिंग का वीडियो वायरल, 2 आरोपियों को भेजा जेल

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
Bihar Firing Viral Video: बिहार में बीच रोड पर दनादन फायरिंग का वीडियो वायरल, 2 आरोपियों को भेजा जेल

Bihar Firing Viral Video: गयाजी में दिनदहाड़े बीच रोड पर फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 5 दिन पहले घटी लेकिन इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है. इस घटना को लेकर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया है.

Bihar Firing Viral Video: गयाजी से बड़ी खबर है. बुनियादगंज थाना इलाके के मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद इलाके में 5 दिन पहले हुई दिनदहाड़े गोलीबारी का वीडियो अब सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आते हैं. इसके बाद देखते ही देखते हालात बेकाबू हो जाते हैं. करीब 1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में 4 से 5 अपराधी खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. सामने वाला पक्ष गोली से बचने की कोशिश करता दिखाई देता है. इसके साथ ही हमलावरों की तरफ से डंडे से भी हमला किया जाता है.

घटना में 3 लोग हुए घायल

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अपराधी एक व्यक्ति को पकड़कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता है. इसी दौरान उसे छुड़ाने पहुंचे दूसरे व्यक्ति के हाथ में गोली लग जाती है. इस गोलीबारी में कुल तीन लोग घायल हुए थे. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद अन्य लोग इधर-उधर भागते नजर आए.

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

जानकारी के मुताबिक, जोड़ा मस्जिद के पास जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने पर अड़े थे. इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष की ओर से अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई.

दो आरोपियों को भेजा जेल

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Electricity In Bihar: बिहार का नया पावर सब स्टेशन बनकर तैयार, इस महीने से मिलने लगेगी बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store