अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: बिहार में खिलाड़ियों के लिये 1 जनवरी से खुल जायेगा पोर्टल, जानिये कब तक कर सकेंगे आवेदन

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
Bihar News: बिहार में खिलाड़ियों के लिये 1 जनवरी से खुल जायेगा पोर्टल, जानिये कब तक कर सकेंगे आवेदन

Bihar News: नये साल में खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, उनके लिये सक्षम-उड़ान योजना का पोर्टल 1 जनवरी से खोल दिया जायेगा. इस योजना के तहत खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक स्कॉलरशिप दिया जायेगा.

Bihar News: अब से बस कुछ ही दिनों बाद नये साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में बिहार के खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, राज्य के खिलाड़ियों के लिये सक्षम-उड़ान योजना का पोर्टल खोल दिया जायेगा. सक्षम और उड़ान योजना को लेकर खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का स्कॉलरशिप दिया जायेगा.

1 जनवरी से इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के मुताबिक, जितने भी खिलाड़ी हैं वे सभी इस योजना का फायदा उठाने के लिये 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. खिलाड़ियों को रजिस्टर करने के लिये उन्हें उनका नाम और परफॉर्मेंस डालना होगा. इसके बाद टीम की तरफ से आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी और खिलाड़ियों का नाम जोड़ा जायेगा.

ये सभी खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन

यहां गौर गौर करने वाली यह है कि जितने भी खेल कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलिंपिक और एशियाई गेम्स में हैं, उसी के तहत स्कॉलरशिप दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए नेशनल लेवल या फिर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडलिस्ट, इंडिविजुअल गेम्स में टॉप-8 में आने वाले खिलाड़ी और ग्रुप गेम्स में टॉप-4 में आने वाली टीम के खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं.

इस तरह से दिया जायेगा स्कॉलरशिप

इसके साथ ही सिलेक्शन होने के बाद सलाना 5 लाख रुपये तक का स्कॉलरशिप बिहार सरकार की तरफ से दिया जायेगा. जबकि उड़ान स्कॉलरशिप को लेकर इंटरनेशनल लेवल में मेडलिस्ट या फिर उसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये तक सलाना स्कॉलरशिप दिया जायेगा. मालूम हो, बिहार में खेल को बढ़ावा देने को लेकर कई कदम सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं. ऐसे में बिहार के खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें, इसके लिये यह पहल बेहद खास मानी जा रही है.

Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में जमीन का सर्किल रेट क्यों जरूरी है बढ़ना? 400 प्रतिशत तक बढ़ोतरी के लिये कैबिनेट से ली जायेगी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store