Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट को एक नया चमकता सितारा मिल चुका है. बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने कम उम्र में जो कर दिखाया है, वह न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है, बल्कि देशभर के लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा भी बन गया है. क्रिकेट जगत में धमाकेदार एंट्री लेने वाले वैभव को आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान करते हुए खुले मंच से उनकी तारीफ की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कठिन प्रतिस्पर्धा और टैलेंट से भरे क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा, “आपने कम उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. यह सिर्फ शुरुआत है. मुझे भरोसा है कि आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बाकी बच्चों के लिए रोल मॉडल बनेंगे.” राष्ट्रपति के ये शब्द वैभव के आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाले रहे.
दिल्ली रवाना होने के कारण नहीं खेल सके मुकाबला
इस खास सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए वैभव बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे. इसी वजह से वे विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ होने वाला दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए. हालांकि मैदान से बाहर रहने के बावजूद वैभव की चर्चा पूरे टूर्नामेंट में बनी हुई है. हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
विजय हजारे ट्रॉफी में 39 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
दो दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे क्रिकेट जगत लंबे समय तक याद रखेगा. रांची के JSCA ओवल ग्राउंड पर खेले गए प्लेट ग्रुप मैच में वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा कर दिया. इस पारी के साथ ही वे लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
इस उपलब्धि के साथ वैभव ने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. जहूर इलाही ने साल 1986 में विल्स कप के दौरान 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट-A शतक जड़ा था. वैभव ने उससे भी कम उम्र में यह कारनामा कर इतिहास रच दिया.
84 गेंदों में 190 रन, गेंदबाजों पर कहर
वैभव की यह पारी सिर्फ शतक तक सीमित नहीं रही. उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे. बिहार टीम के उप-कप्तान के रूप में खेल रहे वैभव ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला और भी खतरनाक हो गया. वैभव ने सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को भी पीछे छोड़ दिया.
प्रधानमंत्री से भी करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने के बाद वैभव सूर्यवंशी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी तय है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात युवा क्रिकेटर के लिए न सिर्फ सम्मान की बात होगी, बल्कि उनके करियर को नई दिशा भी दे सकती है.
Also Read: Flight Bomb Threats: दिल्ली-पटना फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप





