Table of Contents
Chief Minister Women Employment Scheme, मनोज कुमार: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि अब फिक्स की जायेगी. उस फिक्स अवधि में आवेदन करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा. अभी इस योजना के लिए अंतिम तिथि तय नहीं की गयी है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तय मानक के अनुसार कभी भी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
इस योजना के तहत दस हजार रुपये के बाद महिलाओं को दो लाख रुपये भी रोजगार के लिए दिये जाने हैं. जीविका की ओर से प्रारंभिक रूप से तय किया जा रहा है कि ये दो लाख रुपये किस्तों में दिये जायेंगे. एक साथ दो लाख रुपये नहीं मिलेंगे. रोजगार शुरू करने और उसकी प्रगति की जांच के बाद ही दो लाख रुपये लाभुक महिलाओं को मिलेंगे. इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार का प्रशिक्षण देने का भी मॉडल तैयार किया जा रहा है.
1.56 करोड़ महिलाओं को मिले दस-दस हजार
इस योजना के तहत राज्य की एक करोड़ 56 लाख महिलाओं को दस-दस हजार रुपये दिये जा चुके हैं. पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर व मधुबनी में सात लाख से अधिक, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, पटना में छह लाख से अधिक महिलाओं को दस-दस हजार रुपये मिले हैं. गया, कटिहार, सारण व अररिया में पांच-पांच लाख, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल व वैशाली में चार-चार लाख और भोजपुर, गोपालगंज, किशनगंज, मधेपुरा, नवादा व सहरसा में तीन-तीन लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है.
400 पुरुषों के खाते में गये दस-दस हजार रुपये
इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाना है. मगर, राज्यभर के लगभग 400 पुरुषों के बैंक खाते में भी इस योजना की राशि चली गयी है. इसकी रिपोर्ट जीविका की ओर से मंगायी जा रही है. राशि रिकवरी की गाइडलाइन जारी नहीं रहने के कारण अभी इस दिशा में कोई पहल विभाग की ओर से नहीं की जा रही है. गाइडलाइन जारी होने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग खुद से भी राशि वापस कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दस लाख महिलाओं को अभी नहीं मिली है राशि
आवेदन करने वाली दस लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ अभी नहीं मिला है. जीविका की ओर से बताया गया है कि आवेदन में त्रुटि रहने के कारण इन महिलाओं को राशि नहीं मिली है. किसी के आधार, बैंक खाता संख्या में त्रुटि रहने के कारण राशि नहीं मिली है. इसे फिर से चेक किया जा रहा है. इसके बाद उनके खाते में भी राशि चली जायेगी.
इसे भी पढ़ें: सावधान! बिहार के 15 जिलों में ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की कोल्ड डे की चेतावनी





