संवाददाता,पटना राज्य की संस्था वेजफेड को विभिन्न संस्थानों की ओर से 20 हजार मीट्रिक टन टमाटर की आपूर्ति का आर्डर मिला है. इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित एक बैठक में बताया गया कि वेजफेड को मिले आर्डर से टमाटर उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित एवं बेहतर मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा. तिरहुत सब्जी संघ, मोतिहारी को वेजफेड ने किसानों से टमाटर की खरीद करते हुए निर्धारित प्रसंस्करण इकाईयों को आपूर्ति करने को कहा है. इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सकेगा. साथ ही टमाटर की अधिक आवक के समय मूल्य गिरावट की समस्या से भी राहत मिल सकेगी. वेजफेड की इस पहल से न केवल टमाटर उत्पादक किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी बल्कि कृषि आधारित प्रसंस्करण उद्योगों को भी निरंतर कच्चा माल उपलब्ध हो सकेगा. सहाकरिता मंत्री डा प्रमोद कुमार ने टमाटर उत्पादक किसानों के हित में विभिन्न प्रसंस्करण इकाइयों को 20 हजार मीट्रिक टन टमाटर की आपूर्ति का कार्यादेश प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की है. मंत्री ने वेजफेड की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को संगठित कर उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है. वेजफेड के माध्यम से सब्जी उत्पादन, संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ की जाये, ताकि किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





