अपने पसंदीदा शहर चुनें

पेंशन प्रक्रिया सरल व पारदर्शी होगी : डीजीपी

Prabhat Khabar
9 Dec, 2025
पेंशन प्रक्रिया सरल व पारदर्शी होगी : डीजीपी

बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों और पेंशनधारकों को समय पर पेंशन मिले, इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय पटेल भवन में कार्यशाला की गयी.

संवाददाता, पटना

बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों और पेंशनधारकों को समय पर पेंशन मिले, इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय पटेल भवन में कार्यशाला की गयी. प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय और पुलिस मुख्यालय ने संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया ताकि पेंशन प्रक्रिया में हो रही देरी दूर की जा सके और पेंशनभोगी को उनका हक समय पर प्राप्त हो सके. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, एडीजी बजट एवं कल्याण डॉ कमल किशोर सिंह व प्रधान महालेखाकार संतोष कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागी कार्यालयों से अपील की कि पेंशनधारकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए हर प्रस्ताव को बिना त्रुटि और पूर्ण रूप से तैयार किया जाए.पेंशनधारकों की सुविधा पर जोर देते हुए निर्देश दिए गए कि प्रस्ताव भेजने से पहले सभी दस्तावेजों का मिलान सेवापुस्तिका से कर लिया जाए. अधिकारियों ने कहा कि प्रक्रिया को जितना सुव्यवस्थित रखा जाएगा, पेंशनधारकों को जल्दी पेंशन आदेश प्राप्त होगा.आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में पेंशन प्रक्रिया को और सरल, पारदर्शी और तकनीक-आधारित बनाया जाएगा, जिससे पेंशनधारकों को लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store