अपने पसंदीदा शहर चुनें

इंटरमीडिएट में 20 व मैट्रिक के परीक्षार्थियों में 3.5 फीसदी इजाफा

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
इंटरमीडिएट में 20 व मैट्रिक के  परीक्षार्थियों में 3.5 फीसदी  इजाफा

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में इस बार जिले में जुटेगी परीक्षार्थियों की भीड़

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में इस बार जिले में जुटेगी परीक्षार्थियों की भीड़

परीक्षार्थियों की बढ़त के हिसाब से जिले में बढ़ायी गई परीक्षा केंद्रों की संख्या

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी में अभीसे जुट गया शिक्षा विभाग

पूर्णिया. इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की भारी भीड़ होने वाली है. पिछले साल की तुलना में दोनों ही परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार इंटर के परीक्षार्थियों में 20 एवं मैट्रिक के परीक्षार्थियों में 3.5 फीसदी बढ़त हुई है. हालांकि शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों की बढ़त के हिसाब से परीक्षा केन्द्रों कीसंख्या भी बढ़ाई है पर यह माना जा रहा है कि इतनी अधिक संख्या में जिले में आने वाले परीक्षार्थियों की व्यवस्था किसी चुनौतीसे कम नहीं. यह अलग बात है कि शिक्षा विभाग अभी से इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में जुट गया है.

गौरतलब है कि नये साल के फरवरी माह में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा निर्धारित है. इस लिहाज से जिले का शिक्षा विभाग परीक्षा संचालन की व्यवस्था में जुट गया है. विभागीय जानकारों ने बताया कि जिले में 2 से 13 फरवरी 2026 तक इंटरमीडिएट तथा 17 से 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी. विभागीय जानकारों के अनुसार, वर्ष 2025 में इंटर परीक्षा में करीब 25 हजार छात्र-छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. उस समय जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या 47 थी. मगर, वर्ष 2026 की इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 29हजार 851 हो गई है. शिक्षा विभाग ने इस लिहाज से सेंटरों की संख्या बढ़ा कर 58 कर दी है. इसी तरह वर्ष 2025 की मैट्रिक की परीक्षा में 35हजार 448 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जबकि नये साल के फरवरी माह में 36846 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. पिछले बार इसके लिए महज 52 परीक्षा केन्द्र थे जबकि 60 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. शिक्षा विभाग ने दोनों परीक्षाओं के संचालन के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई स्तरों पर व्यवस्था की जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भी कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है. परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त व स्वच्छ परीक्षा संचालन व बुनियादी सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश ने संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक दिशा निर्देश दिया है. डीइओ के अनुसार पूर्व की भांति वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी सहित अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store