अपने पसंदीदा शहर चुनें

खुश्कीबाग में शीघ्र हो फोरलेन फ्लाइओवर का निर्माण : भाजपा

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
खुश्कीबाग में शीघ्र हो फोरलेन फ्लाइओवर का निर्माण : भाजपा

पूर्णिया पहुंचे डिप्टी सीएम को सौंपा गया ज्ञापन, बतायी गई परेशानी

पूर्णिया पहुंचे डिप्टी सीएम को सौंपा गया ज्ञापन, बतायी गई परेशानी

कहा- फ्लाइओवर बर्दाश्त नहीं कर पा रहा सिक्स लेन रोड का दबाव

पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार राय ने पूर्णिया पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें खुश्कीबाग के जर्जर फ्लाइओवर से होने वाली परेशानी एवं आशंकाओं से अवगत कराया. श्री राय ने इस बाबत डिप्टी सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें सिक्स लेन रोड पर बने टू लेन के इस फ्लाइओवर की चौड़ाई बढ़ाने अथवा इसके समानांतर कम से कम फोर लेन नये फ्लाइओवर निर्माण की मांग सरकार से की गई है. श्री राय ने कहा है कि खुश्कीबाग के फ्लाइओवर को पथ निर्माण विभाग द्वारा इसे क्षतिग्रस्त घोषित किया जा चुका है. बेहतर यह होगा कि बगल में अलग से फोरलेन फ्लाइओवर बन जाए. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रवक्ता ने अपने ज्ञापन में कहा है कि फ्लाइओवर के दोनों तरफ सिक्स लेन रोड बना है जबकि फ्लाइओवर टू लेन है. परेशानी यह है कि सिक्स लेन से आने वाले वाहनों को टू लेन के फ्लाइओवर पर सिकुड़ना पड़ता है जिससे न केवल दबाव बढ़ जाता है बल्कि जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने कहा है कि फ्लाइओवर से कटिहार मोड़ की तरफ उतरने के दौरान अमूमन हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है पर बारंबार मांग के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. श्री राय ने स्पष्ट किया है कि खुश्कीबाग का यह जर्जर ‘टू लेन’ का फ्लाइओवर सिक्स लेन रोड के वाहनों का लोड बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. इससे एक तरफ जहां जाम का संकट रहता है वहीं दूसरी ओर फ्लाइओवर के धंसने या अन्य दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store