अपने पसंदीदा शहर चुनें

सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं : डॉ गुप्ता

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं : डॉ गुप्ता

पूर्णिया आगमन पर प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का भव्य स्वागत

पूर्णिया आगमन पर प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का भव्य स्वागत पूर्णिया. बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप नेता सह उत्तर बिहार भाजपा के संयोजक प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के पूर्णिया आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन करते हुए संगठन के प्रति अपनी एकजुटता और समर्पण का परिचय दिया.उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत, निष्ठा एवं अनुशासन के बल पर ही संगठन निरंतर मजबूत होता जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश में हो रहे सर्वांगीण विकास कार्यों तथा बिहार में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और इसका लाभ आम जनता को मिल रहा है. प्रो. डॉ. गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को गांव-गांव एवं घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएं.इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा , महामंत्री अरुण राय पुलक,अंगद मंडल, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव, भाजपा नेत्री तारा साह, पवन भगत, राजेश रंजन, सरिता राय, इंदू सिंह,डॉ ए के गुप्ता,विजय राय सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store