Samastipur News: हसनपुर : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि स्नातक चतुर्थ वर्ष के छात्रों का दल वरीय वैज्ञानिकों डॉ अनिल कुमार एवं डॉ बलवंत कुमार के नेतृत्व में हसनपुर चीनी मिल का भ्रमण करने पहुंचा. इस दल में सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब और मध्य प्रदेश के छात्र शामिल थे. हसनपुर चीनी मिल प्रबंधन की ओर से छात्रों का स्वागत उपाध्यक्ष गन्ना अनिल कुमार सिंह राठौड़ एवं उपमहाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने किया. भ्रमण करने पहुंचे छात्रों के दल ने चीनी मिल में पेराई कार्यों का जायजा लिया. उपाध्यक्ष गन्ना श्री राठौड़ एवं सहायक महाप्रबंधक एचआर दीपेंद्र सिंह ने गन्ने की खेती एवं कारखाना के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी भ्रमणशील छात्रों से साझा किया. उपाध्यक्ष गन्ना ने छात्रों को गन्ने में मशीनीकरण का उपयोग, गन्ने के कटाई के तरीके, गन्ना बुआई का सही समय, गन्ने की किस्में और गन्ने बीज उपचार की आवश्यकता एवं विधि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. छात्रों ने मिल के अंदर जाकर चीनी बनाने की पूरी प्रक्रिया देखी. गन्ने के रस से चीनी बनने की पूरी प्रक्रिया को समझा. तत्पश्चात छात्र प्रतिनिधि मंडलों ने कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल से मुलाकात की. श्री मित्तल ने छात्रों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना दी. मौके पर सहायक प्रबंधक गन्ना रामकृष्ण प्रसाद, सुशील कुमार सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





