रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र की मानिकचौक दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-7 निवासी किशोर दास के पुत्र छेदी दास ने थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत सात दिसंबर की शाम वे बाइक (बीआर 30 एए 6517) से सब्जी खरीदने मानिकचौक बाजार गये थे. बाइक को एक स्थान पर खड़ा कर वे सब्जी खरीदने चले गये. सब्जी खरीदने के बाद जब वे वापस लौटे तो अपनी बाइक गायब पायी. शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार मेजरगंज. थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के डुमरी कला चौक से शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान स्थानीय सुजीत सिंह के रूप में की गयी. इस संबंध में बुधवार को गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. अन्हारी मठ से बाइक की चोरी, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के अन्हारी मठ से एक बाइक की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बाइक मालिक चोटाहीं गांव निवासी नवीन राय के पुत्र शिवम कुमार ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वह अपनी बाइक (बीआर 30 आर 4036) से मठ में पूजा करने आया था. पूजा करने के क्रम में ही मठ परिसर से उसकी बाइक चोरी कर ली गयी. मारपीट मामले में जख्मी व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी नथुनी पंडित के पुत्र लक्ष्मण पंडित ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में बयान देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में भाई रामजी पंडित, शत्रुध्न पंडित समेत अन्य को आरोपित किया है. इसमें भूमि संबंधी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





