अपने पसंदीदा शहर चुनें

15 फरवरी को होगा मिशन 1001 प्लस महा रक्तदान शिविर का आयोजन

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
15 फरवरी को होगा मिशन 1001 प्लस महा रक्तदान शिविर का आयोजन

एसडीओ ने समाजसेवियों, रक्तवीरों एवं जनप्रतिनिधियों से इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने की अपील की.

पुपरी. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा पुपरी के बैनर तले प्रस्तावित मिशन 1001 प्लस महा रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर अनुमंडल स्तरीय तैयारी समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अशोक सम्राट भवन में शुक्रवार को एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई. एसडीओ ने समाजसेवियों, रक्तवीरों एवं जनप्रतिनिधियों से इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी छह प्रखंडों में कार्यान्वयन समिति गठित की जाएगी. बैठक में मुखिया राजन कुमार, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, रेडक्रॉस आजीवन सदस्य रणजीत कुमार मुन्ना, मो मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर समेत अन्य ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए. शाखा के सचिव अतुल कुमार को रक्तवीरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया. आगामी 15 फरवरी को आयोजित होने वाले इस शिविर के लिए उपस्थित लोगों के बीच 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किया गया. बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष जय प्रकाश, उप प्रमुख मो मुर्तजा, वली अहमद खान, रणधीर चौधरी, डॉ अजय कुमार मिश्र, पूर्व मुखिया रामाशंकर साह, रेडक्रॉस उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मो शाकीर हुसैन, डॉ नवीन कुमार झा, जफरुल्ला खान, रामधारी दिनकर, सचिन गौरव, धर्मवीर गुप्ता, विजय कुमार पायलट, प्रिंस कुमार, अजय टिबरेवाल, सौरभ अभिषेक, गौतम कुमार, मो सुल्तान हुसैन, रब्बानी आलम, मो अरशद अली, अश्वनी कुमार, अभिषेक कुमार, इंद्र कुमार, रामबिलास प्रसाद, विकास कुमार, राकेश रंजन, अरविंद कुमार आनंद, मदन मिश्र, राकेश कुमार चुन्नू समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store