अपने पसंदीदा शहर चुनें

बैरगनिया में दो किराना दुकान व गोदाम में छापा, भारी मात्रा में नकली सरसों तेल बरामद

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
बैरगनिया में दो किराना दुकान व गोदाम में छापा, भारी मात्रा में नकली सरसों तेल बरामद

लोगो, लेबल, पैकेजिंग, रंग संयोजन, ट्रेड ड्रेस तथा पंजीकृत कॉपीराइट शैली की जान बूझकर नकल कर डबल फूल के नाम से तेल का निर्माण, भंडारण एवं बिक्री का खुलासा किया गया है.

बैरगनिया(सीतामढ़ी). नगर में बीआर इंडस्ट्रीज के ब्रांड दो फूल सरसों तेल के नाम, लोगो, लेबल, पैकेजिंग, रंग संयोजन, ट्रेड ड्रेस तथा पंजीकृत कॉपीराइट शैली की जान बूझकर नकल कर डबल फूल के नाम से तेल का निर्माण, भंडारण एवं बिक्री का खुलासा किया गया है. आराध्या ट्रेडर्स के प्रोपराइटर हरिओम कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी मंजू कुमारी पर लगे आरोप के मामले का भंडाफोड़ किया गया है. मामले को लेकर कमर्शियल कोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर अधिवक्ता विजय सोनी, कार्तिक सोनी, परिधि जैन, नम्रता जैन, यामिनी सिंह राजपूत ने बैरगनिया थाना एसएचओ उमाशंकर रजक एवं सअनि उपेंद्र कुमार के साथ बुधवार को बैरगनिया ब्लॉक परिसर के सामने हरिओम गुप्ता सहित दो किराना दुकानों में छापेमारी कर डबल फूल वेजिटेबल तेल के दर्जनों कार्टून को जब्त कर सील कर दिया है. कोर्ट कमिश्नर अधिवक्ताओं ने बताया कि जब्त सभी सामग्री पटियाला कोर्ट में जाएगा. वहीं, उक्त कोर्ट कमिश्नरों ने बैरगनिया के आबकारी चौक अवस्थित आराध्या ट्रेडर्स के फैक्ट्री में गोदाम को सील कर दिया. नियुक्त कोर्ट लोकल कमिश्नर ने बताया कि बीआर इंडस्ट्रीज को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि बैरगनिया(सीतामढ़ी)बिहार क्षेत्र में मंजू कुमारी, हरिओम कुमार गुप्ता तथा आराध्या ट्रेडर्स के द्वारा ऐसा तेल बाजार में बेचा जा रहा है, जिसकी बनावट, पैकेजिंग शैली, रंग संयोजन, लेबल डिजाइन एवं समग्र दृश्य प्रभाव हूबहू बीआर इंडस्ट्रीज के पंजीकृत ब्रांड दो फूल के समान है. तब

बीआर इंडस्ट्रीज की ओर से विधिक सलाहकार नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन एवं विजय सोनी द्वारा विधि-सम्मत कानूनी कार्यवाही आरंभ की गई तथा दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय के समक्ष उपयुक्त वाद दायर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store