अपने पसंदीदा शहर चुनें

इस वर्ष ठंड से राहत नहीं, 27 व 28 को हो सकता हैं सूर्योदय

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
इस वर्ष ठंड से राहत नहीं, 27 व 28 को हो सकता हैं सूर्योदय

दिसंबर महीने की शुरुआत से ही जिलेवासियों को ठंड लगातार परेशान कर रही है, लेकिन पिछले आठ दिन से तो ठंड कहर ही बरपा रही है.

सीतामढ़ी. दिसंबर महीने की शुरुआत से ही जिलेवासियों को ठंड लगातार परेशान कर रही है, लेकिन पिछले आठ दिन से तो ठंड कहर ही बरपा रही है. पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कारोबार-व्यापार प्रभावित हो रहे हैं. लोगों की यात्राएं बाधित हो रही हैं. लगातार शीतलहर चल रही है. कभी पांच, तो कभी सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार सर्द पछुआ हवा चल रही है. कनकनी के मारे कई लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. महिलाओं, बुजुर्गों, रोगियों व मवेशियों से लेकर मजदूर, किसान हर कोई इस कड़ाके की ठंड से बुरी तरह प्रभावित है. आठ दिन बीत चुके, लेकिन जिलेवासियों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं. कपड़े नहीं सूख रहे हैं, जिसके चलते सब के सब परेशान हैं. बुधवार को करीब दो-तीन घंटे तक मौसम थोड़ा खुला रहा, जिससे लोगों को लगा कि धूप निकलेगी, लेकिन बुधवार को लगातार आठवें दिन भी जिलेवासियों को सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो सका. फिलहाल इस शीतलहर और हड्डी को गला देने वाली ठंड से राहत भी मिलती नहीं दिख रही है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर महीने के बांकी के बचे करीब एक सप्ताह तक कड़ाके की इस ठंड से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, 27 व 28 दिसंबर को कुछ घंटे धूप निकलने का अनुमान जताया गया है. दोनों ही दिन चार से पांच घंटे धूप निकल सकती है. इस बीच ज्यादातर दिन न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री के आसपास व अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. यानी अगले एक सप्ताह के दरम्यान एक-दो दिन को छोड़कर शेष दिन कोल्ड-डे की स्थिति रहेगी, इसलिये जिलेवासियों को लगातार सावधान रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store