Advertisement
Home/सिवान/siwan news : बस स्टैंड में बच्चों को दवा पिलाकर डीएम ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

siwan news : बस स्टैंड में बच्चों को दवा पिलाकर डीएम ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

16/12/2025
siwan news : बस स्टैंड में बच्चों को दवा पिलाकर डीएम ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
Advertisement

siwan news : जिले में 20 दिसंबर तक 4,16,704 बच्चों को पिलायी जायेगी दवा

siwan news : सीवान. जिले में बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सब नेशनल इम्युनाइजेशन डे पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने मंगलवार को शहर के मौलाना मजहरुल हक बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर किया. 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी 19 प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप टीमों की तैनाती और कवरेज का खाका तैयार कर लिया गया है. अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर बच्चों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक, जिले में कुल 5,39,970 घरों और 4,16,704 बच्चों को लक्ष्य में रखा गया है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अवश्य पोलियो की दवा पिलवाएं. यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और पहले से टीकाकृत बच्चों को भी प्रत्येक राउंड में पिलाना आवश्यक होता है. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि भारत भले ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के मामलों और बाहरी आवागमन को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है. इसी कारण चयनित जिलों में समय-समय पर एसएनआइडी अभियान आयोजित किया जाता है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रह जाये. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इसके लिए 1,306 हाउस-टू-हाउस टीमें, 147 ट्रांजिट टीमें, 35 मोबाइल टीमें और प्रत्येक प्रखंड में एक-एक वन मैन टीम की तैनाती की गयी है. इस प्रकार कुल 1,508 टीमें जिलेभर में कार्यरत रहेंगी. निगरानी के लिए 122 सब डिपो होल्डर और 475 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं. इस अवसर पर डबल्यूएचओ सीएमओ डॉ अमजद खान, डीपीएम विशाल सिंह, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेसार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर प्रखंड सिवान यूनिसेफ के सीएमसी कामरान खान, मनोज यादव, मो रब्बानी, अशोक कुमार अर्चना कुमारी शाहिल अर्शलान मुकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SHAILESH KUMAR

लेखक के बारे में

SHAILESH KUMAR

Contributor

SHAILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
siwan news : बस स्टैंड में बच्चों को दवा पिलाकर डीएम ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत