अपने पसंदीदा शहर चुनें

शराब माफियाओं की अवैध संपत्तियां होंगी जब्त : एडीजी

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
शराब माफियाओं की अवैध संपत्तियां होंगी जब्त : एडीजी

मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एडीजी अमित कुमार जैन पहुंचे समाहरणालय

सीवान . मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमित कुमार जैन शनिवार को समाहरणालय पहुंचे. जिला पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उन्होंने सारण डीआइजी नीलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी संग समीक्षा बैठक की. अपर पुलिस महानिदेशक ने सीवान एवं गोपालगंज जिलों में शराब व स्पिरिट की बरामदगी, जब्त शराब के विनष्टीकरण, ट्रांसपोर्ट एजेंसी एवं कूरियर सेवाओं के सत्यापन तथा राजसात की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब के धंधे से कमाई गई शराब माफियाओं की अवैध संपत्तियां जब्त की जाएंगी. शराब माफियाओं को चिह्नित किया गया है. अपराधियों की तर्ज पर शराब तस्करों की अवैध संपत्ति भी जब्त होगी.

यूपी से हो रही तस्करी पर रोक लगाना मुख्य मकसद

उन्होंने कहा कि समीक्षा का मुख्य उद्देश्य यूपी बार्डर से हो रही शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाना है. खासतौर पर गोपालगंज और सीवान जिलों में सक्रिय तस्करों की पहचान कर उन्हें चिह्नित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को सेंसीटाइज करने का मतलब है कि स्थानीय स्तर पर यह जानकारी जुटाना कि कौन-कौन गिरोह तस्करी में शामिल हैं. उन पर कड़ी कार्रवाई के लिए ठोस रणनीति तैयार करना. कहा कि हाल के दिनों में नारकोटिक्स के बढ़ते ट्रेंड चिंता का विषय हैं. ऐसे में ड्रग्स की सप्लाइ चेन तोड़ने, इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और इस नेटवर्क को कमजोर करने पर विशेष चर्चा हुई. इसके साथ ही बैठक में कमजोर वर्ग प्रभाग से जुड़े मामलों पर भी फोकस किया गया.

महिलाओं के खिलाफ अपराध और एससी-एसटी समुदाय पर हो रहे अत्याचार के मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए. हर दिन नए-नए शराब तस्कर आ रहे है. जिनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा सहित सिवान एवं गोपालगंज जिले के अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store