लकड़ी नबीगंज. लकड़ी नबीगंज थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 70 वर्षीय धनेश्वर प्रसाद की शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे सुबह करीब 9 बजे अपने खेत जा रहे थे, तभी गांव के मध्य विद्यालय माधोपुर के पास लकड़ी नबीगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घने कोहरे का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्ध धनेश्वर प्रसाद को लकड़ी नबीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने मौके पर एसआई संजय कुमार सुमन को भेजा. जहां पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





