सिसवन. प्रखंड के दक्षिणी छोर से होकर गुजर रही सरयू नदी की उजली रेत पर युवाओं का नए साल के पहले दिन जमघट लगेगा. दियारा क्षेत्र में दूर-दूर तक फैली उजली बालू नए साल में पिकनिक स्पॉट का रूप लेगी. नए साल की जश्न मनाने वाले लोग सरयू की संकीर्ण और पतली धारा के किनारे नदी के उस पार नाव के सहारे पहुंच कर स्वच्छ वातावरण में पिकनिक मनाएंगे.
नदी के दोनों ओर श्वेत बालू के मैदान और सरकंडे के पौधों के बीच बहती जलधारा लोगों को आकर्षित करती है. सरयू नदी के बीच बालू से बना टापू मुंबई के जुहू बीच जैसा दृश्य पैदा करता है, जो जिले के साथ-साथ दूर-दराज के युवाओं का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन चुका है. रेत की दीवारों से टकराते पानी का प्रवाह मन को आनंदित करता है. यह पिकनिक स्पॉट प्रकृति की गोद में बसा है. नदी का यह इलाका यूपी सीमा के करीब है, लिहाजा यहां कोई व्यक्ति शराब के नशे में या शराब लेकर नहीं पहुंचता. इस दृष्टि से पुलिस ने सतर्कता शुरू कर दी है.
आनंदबाग मठ व सुंदरबाग मठ का सौंदर्य करता है आकर्षित
इधर, दाहा नदी की कलकल करती धारा और हरे-भरे पेड़ों से घिरे आनंदबाग मठ और सुंदरबाग मठ का प्राकृतिक सौंदर्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. सुबह और शाम की अगरु, चंदन, धूप की सुवासित हवा और स्वच्छता का अनुभव बेजोड़ है.प्रखंड के मेहंदार स्थित महेंद्रनाथ धाम पर भी नए साल के पहले दिन लोगों की भीड़ लगती है. यहां लोग नए वर्ष में अपने और परिवार के सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. इस मंदिर का पौराणिक महत्व होने के कारण यह भक्तों के आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





