अपने पसंदीदा शहर चुनें

NIT सिलचर के स्टूडेंट के जबड़ा पॉली ट्रॉमा की पटना में हुई सफल सर्जरी, डॉ. प्रतीक आनंद ने किया ऑपरेशन

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
NIT सिलचर के स्टूडेंट के जबड़ा पॉली ट्रॉमा की पटना में हुई सफल सर्जरी, डॉ. प्रतीक आनंद ने किया ऑपरेशन

पटना के दीघा निवासी और एनआईटी सिलचर के एक छात्र के जबड़ा पॉली ट्रॉमा की सफल सर्जरी की मैक्सिलोफेशियल सर्जन एवं त्रिपोलिया हॉस्पिटल में दांत रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक आनन्द ने की.

पटना के दीघा निवासी और एनआईटी सिलचर के एक छात्र के जबड़ा पॉली ट्रॉमा की सफल सर्जरी की मैक्सिलोफेशियल सर्जन एवं त्रिपोलिया हॉस्पिटल में दांत रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक आनन्द ने की. अब छात्र बोल पा रहा है. सिलचर में हुए एक दुर्घटना में छात्र अभिमन्यु(बदला हुआ नाम) का चेहरा और जबड़ा बुरी तरह भंग हो गया था, जिसके बाद उसके अभिभावक उसे पटना लाए और डॉ प्रतीक आनंद से दिखाया.

टूट गई थी चेहरे की कई हड्डियां 

इलाज करने वाले डॉ प्रतीक आनंद ने बताया कि जांच में पता चला कि उसके चेहरे की कई हड्डियां टूट चुकी हैं. आंख के नीचे की हड्डी, निचला जबड़ा और जाइगोमैटिक बोन सहित जबड़ा पांच जगह से टूटा हुआ था, जिसे पॉली ट्रॉमा कहा जाता है. डॉ. आनन्द ने बताया कि यह एक जटिल सर्जरी थी. समय पर ऑपरेशन कर मल्टीपल प्लेटिंग और ऑक्लूजन सुधार की तकनीक से टूटे जबड़े को ठीक किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मरीज पूरी तरह स्वस्थ

इस ऑपरेशन में डॉ. प्रतीक आनन्द के अलावा डॉ. विशाल मोहन और एनीस्थीसिया विभाग के डॉ. अजीत कुमार सिंह के सहयोग रहा. इलाज के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store