प्रतापगंज. अंचल द्वारा बाजार एवं उसके आसपास अतिक्रमित चिह्नित जमीन को एक सप्ताह के अंदर खाली करने का आदेश दिया है. एसडीएम नीरज कुमार ने अतिक्रमण मुक्त बिहार के सख्त आदेश को देखते हुए सीओ आशु रंजन को 15 दिनों के अंदर अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली करवाने को कहा. बाजार के गोल चौक से पूरब, अस्पताल चौक, गोल चौक पर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वतः अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, साथ ही सरकारी अमीन द्वारा स्थायी रूप से अतिक्रमित सरकारी जमीन के अतिक्रमण को लगातार तीन दिनों से मापी कर चिह्नित करने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





