अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार: तीन दिन की बारिश के बाद डूबा हाजीपुर, अस्पताल के वार्ड तक में घुसा पानी, देखें तस्वीरें..

Prabhat Khabar
26 Aug, 2023
बिहार: तीन दिन की बारिश के बाद डूबा हाजीपुर, अस्पताल के वार्ड तक में घुसा पानी, देखें तस्वीरें..

‍Bihar Weather: बिहार में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. बारिश के बाद लोगों को उमस से तो राहत जरुर मिली है. लेकिन, जमजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली के हाजीपुर में कई इलाकों में पानी भर गया.

undefined

तीन दिनों की बारिश के बाद हाजीपुर के सदर अस्पताल में पानी घुस गया. सदर अस्पताल के ओटी, एक्सरे रूम में पानी आ गया. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

undefined

हाजीपुर में आरएन कॉलेज जाने वाली सड़क पर पानी जमा होने के कारण बोलेरो पलट गई. इस कारण यहां काफी भीड़ जमा हो गई. जमजमाव के कारण लोगों की समस्या का सामना करना पड़ा.

undefined

अस्पताल परिसर में पानी आने से मरीजो को परेशानी का सामने करना पड़ा. मरीजों को काफी परेशानी हुई. एक्सरे और ओटी पूरी तरह से ठप हो गया. क्योंकि, दोनों में पानी जमा है. इसके साथ ही शहर के बाजार में भी पानी जमा है. इस कारण लोग परेशान है. खराब मौसम लोगों की परेशानी का कारण बन गया है.

undefined

अस्पताल में मरीज के साथ चिकित्सक भी परेशान है. वहीं, सड़कों पर भी जलजमाव आम लोगों के लिए खतरा बन गया है.

undefined

सड़कों पर लोगों के घुटने तक पानी भरा नजर आया. सिनेमा रोड सहित कई इलाकों में पानी घुस गया है. थाना चौक से सदर अस्पताल और कचहरी रोड, राजेन्द्र चौक, सिनेमा रोड, अंबेडकर कालोनी, बैंकमैन कॉलोनी, गांधी आश्रम, गांधी नगर, कोनहारा रोड, गुदरी रोड, बागडुलहन, चौरसिया चौक, सुभाष चौक सहित कई जगहों पर पानी जमा है.

undefined

चिकित्सक कर्मी को भी परेशानी हो रही है. अस्पताल में मरीज आ रहे और पानी देख कर प्राइवेट अस्पतालों में चले जा रहे है. बारिश से स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल नजर आया. यहां के सदर अस्पताल का हाल बुरा है. तीन दिन की भारी बारिश के कारण सदर अस्पताल के ओटी एक्सरे वार्ड में पानी आ गया.

undefined

महिला थाना पानी से घिर गया. हाजीपुर में अब शहर के दुकानदारों को भी जलजमाव के कारण परेशानी हो रही है. कम लोग पानी में दुकान में आ रह हैं. शहर के लगभग सभी चौकों और मुहल्लो में जल जमा है.

undefined

अस्पताल रोड में पानी जमा हुआ है. आरएन कॉलेज रोड में इतना पानी जमा है कि वहां बोलेरो पलट गई. पानी से महिला थाना पूरी तरीके से घिरा है.

undefined

सिनेमा रोड अंबेडकर कालोनी में घर मे पानी जम गया. वहीं, सभापति संगीता कुमारी ने कहा कि जलनिकासी का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

undefined

बाजार समिति के समीप घुटने भर पानी जमा है. बताया जाता है कि जगह – जगह हाइवा मोटर और मोटर पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है.

undefined

पानी में छात्रा जाती नजर आई. सभी पानी में सफर करने को मजबूर है.

undefined

सभापति संगीता कुमारी व ईओ पंकज कुमार ने पानी मे जाकर जलनिकासी के कार्य का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store