Advertisement
Home/Gujarat/दुनिया भर के देशों में दौड़ेगी Made in India ई-वाहन… Maruti Suzuki ईवी प्लांट के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

दुनिया भर के देशों में दौड़ेगी Made in India ई-वाहन… Maruti Suzuki ईवी प्लांट के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

दुनिया भर के देशों में दौड़ेगी Made in India ई-वाहन… Maruti Suzuki ईवी प्लांट के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी
Advertisement

PM Modi Inaugurates Maruti Suzuki EV Plant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाई. भारत में बनी यह कार 100 देशों में भेजी जाएगी. मोदी ने कहा कि अब दुनिया के इलेक्ट्रिक वाहनों पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होगा.

PM Modi Inaugurates Maruti Suzuki EV Plant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को हंसलपुर में ई-विटारा को एस्पोर्ट के लिए हरी झंडी दिखाई. यह मारुति की पहली इलेक्ट्रानिक कार है, जो कि पूरी तरह से भारत में ही निर्मित की गई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज गणेश उत्सव है और आज भारत की ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक बड़ी छलांग है.

भारत में निर्मित वाहनों का 100 देशों में होगा निर्यात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 देशों में किया जाएगा. इसके साथ ही हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट निर्माण भी आज से शुरू हो रहा है. यह दिन भारत और जापान की मैत्रीपूर्ण संबंध को भी एक नया आयाम दे रहा है.

किशोरावस्था के शुरुआत की प्रतीक- पीएम मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एक तरह से 13 साल किशोरावस्था की शुरुआत का प्रतीक है और किशोरावस्था पंख फैलाने का काल होता है। यह सपनों को उड़ान देने का काल होता है, और किशोरावस्था में ढेरों सपने पनपते हैं. मुझे खुशी है कि आज मारुति अपनी किशोरावस्था में प्रवेश कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की मारुति अपनी किशोरावस्था में प्रवेश कर रही है, यानी आने वाले दिनों में मारुति नए पंख फैलाएगी और नए जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत की सफलता की कहानी के बीज लगभग 13 साल पहले बोए गए थे. साल 2012 में जब मैं मुख्यमंत्री था, तो हमने हंसलपुर में मारुति सुजुकी को जमीन आबंटित की थी.

सुजुकी आज भारत में कर रहा निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की शक्ति है. भारत के पास जनसांख्यिकी का लाभ है. हमारे पास कुशल कार्यबल का एक बहुत बड़ा पूल भी है. इसलिए यह हमारे प्रत्येक भागीदार के लिए जीत की स्थिति बनाता है. सुजुकी जापान आज भारत में निर्माण कर रहा है, और यहां बनी कारों को वापस जापान निर्यात किया जा रहा है. यह न केवल भारत और जापान के बीच संबंधों की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि भारत में वैश्विक विश्वास को भी दर्शाता है. एक तरह से मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां मेक इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. उन्होंने कहा कि अब दुनिया भर के दर्जनों देशों में जो इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे, उन पर मेड इन इंडिया लिखा होगा.

संबंधित टॉपिक्स
Shashank Baranwal

लेखक के बारे में

Shashank Baranwal

Contributor

जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement