Advertisement
Home/Gujarat/kaimur News : 40 लाख रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड पड़ा वीरान

kaimur News : 40 लाख रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड पड़ा वीरान

16/09/2025
kaimur News : 40 लाख रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड पड़ा वीरान
Advertisement

दुर्गाचौक पर अवैध रूप से बसें व ऑटो खड़ा कर बैठाया जाता है सवारी

रामगढ़. सरकार की ओर से यात्री बस व ऑटो के लिए करीब 40 लाख रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड बनाया गया था. ताकि, यात्री सुविधाजनक तरीके से बस व ऑटो से सफर कर सकें. इस बस स्टैंड का विधिवत उद्घाटन 2024 के जुलाई माह में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने किया था. लेकिन, आज इस नवनिर्मित बस स्टैंड की हालत देखकर लोगों की चिंता बढ़ गयी है. बस स्टैंड पूरी तरह से वीरान पड़ा है. यहां न तो यात्री बसें खड़ी होती हैं और न ही ऑटो. इसके बजाय चालक व एजेंट मनमानी करके दुर्गाचौक पर अवैध रूप से यात्री बसें व ऑटो खड़ा कर यात्री बिठा रहे हैं. इससे बाजार क्षेत्र में रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

यात्रियों की समस्या गहरायी

स्थानीय लोग और व्यवसायी लगातार इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं. उनका कहना है कि सड़क के किनारे बस व ऑटो खड़े होने के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या होती है. इसको लेकर आम लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है. व्यापारी रंजीत कुमार ने बताया कि सुबह व शाम का समय सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है. इस समय यात्री बसें व ऑटो सड़कों पर खड़े रहते हैं. इससे ग्रामीण इलाके से आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एसडीएम मोहनिया द्वारा कुछ माह पहले भी निर्देश दिया जा चुका हैं कि दुर्गाचौक से सभी बसें व ऑटो बस स्टैंड में जाकर यात्रियों को बिठाएं. इसके अलावा बस मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें समझाया भी गया था. लेकिन, एजेंट व चालकों की मनमानी के चलते आदेश का कोई असर नहीं हुआ.

नगर पंचायत के इओ ने बताया कि सैरात बंदोबस्ती की तैयारी की जा रही है. जल्द ही जाम की समस्या वह का निदान होगा. उन्हों ने कहा कि जल्द ही विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि सड़क किनारे अवैध बस व ऑटो खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो. रामगढ़ नगर के दुर्गाचौक से होकर हर दिन हजारों यात्री अपने गंतव्य की ओर निकलते हैं. ऐसे में यदि बस स्टैंड का उपयोग नहीं किया गया, तो यातायात व्यवस्था में सुधार कभी नहीं हो पायेगी. सरकारी योजनाओं को व्यावहारिक रूप से लागू करने की आवश्यकता है. प्रशासन को चाहिए कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड का सही उपयोग सुनिश्चित करें, ताकि यात्री सुविधा सुचारू रूप से चल सके और ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित बन सके.

कहते हैं इओ

इओ राहुल कुमार ने बताया कि शरारती बंदोबस्त के लिए तीन तारीख निकली थी, किंतु लोग नहीं आए. इस लिए अब अगला तारीख निकाली जायेगी. बस स्टैंड पर व्यवस्थित रूप से बस व ऑटो खड़ा करने की प्रक्रिया लागू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

PANCHDEV KUMAR

लेखक के बारे में

PANCHDEV KUMAR

Contributor

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement