Advertisement
Home/Haryana/शादी में माता-पिता की रजामंदी जरूरी! बीजेपी विधायक की कानून बनाने की मांग

शादी में माता-पिता की रजामंदी जरूरी! बीजेपी विधायक की कानून बनाने की मांग

शादी में माता-पिता की रजामंदी जरूरी! बीजेपी विधायक की कानून बनाने की मांग
Advertisement

Marriage Law: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने शादी में माता-पिता की रजामंदी अनिवार्य करने के लिए नया कानून बनाने की मांग की. उन्होंने भागकर शादी करने से जुड़े मामलों पर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने जमीन की कीमतों में अंतर का मुद्दा भी उठाया.

Marriage Law: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी के विधायक ने एक नए कानून बनाने की मांग की, जिसमें शादी के लिए माता-पिता की रजामंदी को अनिवार्य कर दिया जाए. वर्तमान स्थित को देखते हुए इस कानून को विधायक ने जरूरी बताया.

बीजेपी विधायक ने की कानून बनाने की मांग

हरियाणा के सफीदों विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने शून्य काल के दौरान नया कानून बनाने की मांग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियां भाग जाते हैं. कई मामले ऐसे आए हैं, जिसके बाद माता-पिता आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में विधायक ने अनुरोध किया कि इस मामले पर एक कानून बनाया जाए और लड़का-लड़की की शादी में माता-पिता की रजामंदी अनिवार्य कर दिया जाए.

जमीन की कीमतों में अंतर का उठाया मुद्दा

मानसून सत्र के शून्य काल के दौरान विधानसभा में विधायक राम कुमार गौतम ने जमीन की कीमतों में अंतर का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मार्केट रेट और कलेक्टर रेट में कई जगहों पर काफी अंतर रहता है. ऐसे में जहां बड़ी मात्रा में अंतर हैं, उसे दूर करने का काम किया जाए. विधायक राम कुमार  समय खत्म होने के बाद भी बोल रहे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने उन्हें सीट पर बैठने के लिए बोला. फिर भी विधायक लगातार बोल रहे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर आपको कुछ और बोलना है, तो नोटिस दें, उसके अनुसार फैसला होगा.

JJP से आए बीजेपी में

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम विधायक बनने से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) के सदस्य थे. लेकिन विधानसभा चुनाव 2024 से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए और सफीदों सीट से विधायक चुने गए.

संबंधित टॉपिक्स
Shashank Baranwal

लेखक के बारे में

Shashank Baranwal

Contributor

जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement