Advertisement
Home/दुमका/राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर तनाव, पूजा जारी

राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर तनाव, पूजा जारी

16/12/2025
राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर तनाव, पूजा जारी
Advertisement

हटिया रोड स्थित ग्रीन गोला का मामला, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप

हंसडीहा. हंसडीहा के हटिया रोड स्थित ग्रीन गोला के पास राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है. बीते रविवार को पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर निर्माण की नींव रखी गयी थी. पूजा-अर्चना शुरू हुई थी. इसी बीच, पगवारा निवासी चतुर्भुज मांझी के परिवार (दूसरे पक्ष) ने जमीन पर अपना दावा पेश कर दिया. इसके बाद सोमवार देर शाम ग्रामीणों और दूसरे पक्ष के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने दोनों पक्षों को मंगलवार को थाना परिसर में बुलाया. बैठक में अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू, थाना प्रभारी ताराचंद, अंचल निरीक्षक रामाकांत गुप्ता, राजस्व कर्मचारी सुनील रोनाल्ड मुर्मू, अंचल अमीन कुलदीप राम और ग्राम प्रधान सतवन सिंह के अलावा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. क्या है पूरा मामला हंसडीहा के ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर निर्माण दाग नंबर 321 बसौड़ी जमीन, खाता 86/3 और दाग नंबर 320 अनाबादी, खाता 87 पर किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा गलत तरीके से बंदोबस्त करा कर जमीन का दावा किया जा रहा है. वहीं प्रशासन ने बैठक में दूसरे पक्ष के दावा को अनाबादी खाता के दाग नंबर 320 का बंदोबस्त अनुमंडल कार्यालय से उनके पक्ष में होने की बात कही गयी. लेकिन दाग नंबर 321 बसौड़ी जमीन के दावे पर दूसरे पक्ष को कहा कि उपायुक्त ने सक्षम न्यायालय में जाने की सलाह दी है. वहीं राजस्व कर्मचारी ने स्पष्ट किया कि विवादित बंदोबस्त जमीन का लगान (राजस्व) जमा नहीं किया गया है. मंदिर निर्माण पर लगी रोक, पूजा जारी दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद प्रशासन ने स्थल निरीक्षण किया. मौके पर मंदिर परिसर की चहारदीवारी के भीतर मूर्ति स्थापित है, साथ ही पूजा-अर्चना और अष्टजाम का कार्यक्रम चल रहा था, साथ ही निर्माण कार्य भी जारी था. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने ग्रामीणों को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया है. हालांकि, मंदिर में हो रही पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगायी गयी है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों का कहना है कि दूसरे मौजा के लोग सरकारी जमीन को गलत तरीके से बंदोबस्त कराकर अवैध दावा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

RAKESH KUMAR

लेखक के बारे में

RAKESH KUMAR

Contributor

RAKESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर तनाव, पूजा जारी