अपने पसंदीदा शहर चुनें

East Singhbhum News : ग्रामीण ब्वॉयज को हराकर सुपर किंग पावरू बना विजेता

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
East Singhbhum News : ग्रामीण ब्वॉयज को हराकर सुपर किंग पावरू बना विजेता

विजेता को एक लाख व उपविजेता को मिले 50 हजार रुपये

हाता. जुड़ी पंचायत के हाता स्थित शिखर स्टेडियम में एके 47 क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित हाता क्रिकेट लीग सीजन- 4 का समापन रविवार को हुआ. लीग का फाइनल मुकाबला ग्रामीण व्बॉयज व सुपर किंग पावरू के बीच खेला गया, जिसमें सुपर किंग ने जीत दर्ज कर सीजन-4 का चैंपियन बना. विजेता टीम को एक लाख रुपये नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. उपविजेता को 80 हजार रुपये नगद व ट्राफी से पुरस्कृत किया गया. तृतीय दीपक-11 व चतुर्थ पुरस्कार मां स्पोर्टिंग को 50-50 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया.

दीपक- 11 के रतिकांत बने मैन ऑफ द सीरीज, 20 हजार रुपये मिले :

ग्रामीण बॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में पांच विकेट पर 61 रन बनाये. इधर, लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग के बल्लेबाज बीरेंद्र के 19 व कमलेश के 18 रन के बदौलत आसानी से जीत हासिल कर लिया. कमलेश को मैन ऑफ द मैच व दीपक- 11 के रतिकांत मोहंता को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. वहीं, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार एके 47 के रोहित, बेस्ट गेंदबाज ग्रामीण बॉयज के नवीन बोदरा व बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार ग्रामीण बॉयज के लकी सिंह को मिला.

पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक प्रतिनिधि समाजसेवी सुकुमार गोप, स्थानीय प्रतिनिधि संजय सरदार एवं लाल सरदार उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अंकन पालित, जयंत पाल, प्रसनजीत गोप, विशाल रॉय, रिक चटर्जी, कमेंटेटर सूरज महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.

अजय स्पोर्टिंग को हराकर ब्लैक पैंथर चैंपियन

पटमदा. बोड़ाम के पहाड़पुर पंचायत के कोयरा, जोजराडीह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी ग्रीन क्लब कोयरा जोजराडीह द्वारा रविवार को एक दिवसीय फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ब्लैक पैंथर बोड़ाम व अजय स्पोर्टिंग जमशेदपुर के बीच खेला गया. निर्धारित समय और पेनाल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें बराबरी पर रही जिसके बाद टॉस का सहारा लिया गया. जिसमें अजय स्पोर्टिंग को हराकर ब्लैक पैंथर के टीम चैंपियन बनी. कमेटी द्वारा विजेता ब्लैक पैंथर बोड़ाम को 30000 रुपये नगद व उपविजेता अजय स्पोर्टिंग जमशेदपुर को 25000 रुपये नगद, जबकि तीसर स्थान पर रही अभी स्पोर्टिंग व चौथे स्थान पर रही जय गुरु लिपाईपाठ की टीमों को 15000-15000 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में मुखिया अजब सिंह ने कहा कि फुटबॉल खेलने से गांव के साथ-साथ, पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य व देश का नाम रौशन करने का मौका मिलता है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुखिया अजब सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह, शिक्षक आदित्य सिंह, शिक्षक चंडिचरण सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store