Advertisement
Home/झारखण्ड/Jehanabad News : कीचड़ और गड्ढों से घिरा जिला शिक्षा कार्यालय, पांच साल से नहीं बनी पक्की सड़क

Jehanabad News : कीचड़ और गड्ढों से घिरा जिला शिक्षा कार्यालय, पांच साल से नहीं बनी पक्की सड़क

Jehanabad News : कीचड़ और गड्ढों से घिरा जिला शिक्षा कार्यालय, पांच साल से नहीं बनी पक्की सड़क
Advertisement

जिला शिक्षा कार्यालय को स्थापित हुए पांच साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक वहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

जहानाबाद सदर. जिला शिक्षा कार्यालय को स्थापित हुए पांच साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक वहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. बारिश के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती है, जब कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्ते से कर्मचारियों और शिक्षकों को दफ्तर पहुंचने में भारी कठिनाई होती है. यह कार्यालय गांधी स्मारक इंटर विद्यालय के खेल मैदान में बनाया गया था, जिसका उद्घाटन आज से करीब पांच वर्ष पूर्व धूमधाम से किया गया था. यहां दो रास्तों से पहुंचने की व्यवस्था की गयी थी. पहला रास्ता विद्यालय के मुख्य द्वार से होकर खेल मैदान के पश्चिमी छोर से निकलता है, जबकि दूसरा रास्ता बाजार की ओर से कर्पूरी ठाकुर आवासीय छात्रावास के बगल से आता है, लेकिन दोनों ही रास्तों का अब तक पक्कीकरण नहीं हुआ है. तीन साल पहले जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा एक रास्ते पर ईंट का टुकड़ा डाल कर अस्थायी समाधान किया गया था, लेकिन बारिश और वाहनों की आवाजाही के कारण वह भी अब गड्ढों में तब्दील हो गया है. हल्की बारिश के बाद ही कीचड़ इतना बढ़ जाता है कि पैदल चलना भी कठिन हो जाता है.

शिक्षक और कर्मी हो रहे परेशान

कार्यालय आने-जाने वाले शिक्षक और कर्मियों को रोजाना कीचड़ से जूझना पड़ता है. शिक्षक अक्सर अपने दोपहिया वाहन को रास्ते में ही खड़ा कर पैदल कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं. बारिश के दिनों में यह रास्ता लगभग अव्यवहारिक हो जाता है. डीइओ सरस्वती कुमारी ने बताया कि कार्यालय तक पहुंचने वाली सड़क के निर्माण के लिए वरीय पदाधिकारियों को कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है. बारिश में स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SHAH ABID HUSSAIN

लेखक के बारे में

SHAH ABID HUSSAIN

Contributor

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement